Jamshedpur Rajan जमशेदपुर में बोनस का दौर शुरू हो चुका है. टाटा स्टील के बोनस समझौता होते ही अन्य बड़ी कंपनियों में भी बोनस समझौता जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन एवं टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन के बीच वित्तीय वर्ष 2021- 22 के वार्षिक बोनस पर समझौता हो गया.
समझौते के मुताबिक लाभप्रदता (प्रॉफिटबिलिटी) में 60℅ वेटेज दिया गया. उत्पादकता (प्रोडक्टविटी) में 30% वेटेज दिया गया और सुरक्षा (सेफ्टी) में 10℅ का वेटेज दिया गया. वित्तीय वर्ष में अच्छा लाभ होने के कारण 20 ℅ एवं ₹5000 बोनस की राशि के साथ गिफ्ट दिया जाएगा. इस समझौते से कुल 935 कर्मचारी लाभान्वित होंगे. बोनस की राशि ₹ 5,39,97,607 होगी, जिसमें पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम ₹81,616 की राशि मिलेगी, एवं न्यूनतम ₹ 33,743 की राशि मिलेगी. वहीं एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का अधिकतम ₹60, 843 राशि होगी और न्यूनतम ₹ 18,459 की राशि होगी.
इस समझौते में हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंध निदेशक आरएन मूर्ति एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के अलावा (वीपी) संतोष एंथोनी, (जीएम, वर्क्स ) डॉ सरोजति डे, (चीफ फाइनेंस) राजीव कुमार चौधरी (चीफ मेडिकल) डॉक्टर मिसेस रेखा सिंह गांगुली, (डीजीएम, एचआरएम) हरजीत सिंह, यूनियन उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, सह-सचिव पी. रमेश राव, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सह-कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह, प्रबंधक प्रशासन राजेश कुमार एवं प्रबंधक (एचआर) गुरप्रीत सिंह शामिल थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन