दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरस डगाल पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण चंद्र किस्कू दुमका, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन दल- बल के साथ सरस डंगाल क्रेशर मंडी पहुंचे.
जहां पूर्व में अवैध रूप से चल रहे क्रशर को प्रशासन द्वारा सील किया गया था, उन सभी क्रशर का खनन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने निरीक्षण किया. बताते चलें कि खनन पदाधिकारी से इस विषय में जब पत्रकारों ने क्रशर मंडी के खुलने की बात पूछी तो उन्होंने बताया कि आज क्रशर का निरीक्षण किया जा रहा है, एवं निरीक्षण का रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. खनन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान क्रशर संचालक भी मौजूद थे. वर्तमान समय में जब क्रशर बंद है तब क्रशर संचालक खनन नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. जैसे क्रेशर एरिया में बाउंड्री वॉल की जगह छत ढकने वाले टीन की चादर से बाउंड्री वॉल करा कर नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन कर रहे हैं. वही क्रेशर एरिया में पौधे तो लगा रहे हैं, लेकिन यह जानकारी किसी को नहीं है कि पौधा किस प्रजाति का है.