खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला परिषद मद से जल्द ही कुचाई को अंतरराज्यीय बस पड़ाव की सौगात मिलने वाली है. जिला परिषद फंड से तकरीबन एक करोड़ 19 लाख की लागत से कुचाई में बस स्टैंड बनेगी. बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, कुचाई जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेम्ब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा ने स्थानीय प्रशासन के साथ कुचाई के पुराना ब्लॉक परिसर में स्थल का मुआयना किया.
कुचाई- दलभंगा मुख्य मार्ग पर स्थित पुराना ब्लॉक परिसर के जगह को सभी ने उपयुक्त माना. मौके बोदरा ने कहा कि जिला परिषद फंड से जिले में कुल 9 बस स्टैंड तैयार किया जाएगा. कुचाई में बनने वाला बस स्टैंड को भविष्य में अंतरराज्यीय बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जाएगा.
उन्होंने से जल्द बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि का एनओसी देने का आग्रह किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड की दृष्टिकोण से यह जगह सबसे उपयुक्त है. यहां मुख्य बाजार भी है. भविष्य में खरसावां- दलभंगा, खरसावां- रांची, खरसावां- चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर चलने वाली बसें तो यहां ठहरेंगी. यहां ट्राई जंक्शन बनेगा.
video
यात्रियों के लिए भी बस पकड़ने में दिक्कत नहीं होगी. गौरतलब हो कि कुचाई में पिछले एक डेढ़ बरस से बस स्टैंड के लिए उपयुक्त जगह की तलाशी जा रही थी. स्थल निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप जिग्गी हेम्ब्रम, बीडीओ सुजाता कुजूर, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंड़ा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंड़ा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंड़ा, सत्येन्द्र सिंह, दिनेश महतो, धमेन्द्र समेत कई लोग उपस्थित थे.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिप अध्यक्ष)