सरायकेला: वन प्रमंडल पदाधिकारी सरायकेला कार्यालय के सहायक लिपिक गदाधर बेरा के सेवा निवृत होने पर साहेबगंज के वन चेतना भवन में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सरायकेला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण ने सेवानिवृत सहायक लिपिक को पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि सेवा निवृत गदाधर बेरा वन विभाग में 11 अगस्त 1984 को आदेशपाल के पद से अपनी सेवा जीवन की शुरुआत की थी.9 अप्रैल 1992 को सहायक के पद पर प्रोन्नति पाकर उन्होंने विभाग में अपना कर्तव्य बखूबी निभाया.कहा कि 32 साल और 20 दिन की बेदाग सेवा देने के बाद 31 अगस्त को सेवा निवृत हुए. सहायक वन संरक्षक प्रमोद कुमार ने सेवानिवृत सहायक लिपिक को शॉल उठाकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में एसीएफ ने कहा कि गदाधर बेरा आत्मीयता एवं सहयोगात्मक व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति रहे हैं.भाषा पर नियंत्रण और उच्चाधिकारियों के निर्देश एवं पत्रों का सम्यक एवं समय पर निस्पादन में हमेशा तत्पर रहे.
मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रकाश चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि श्री बेरा अपने मधुरभाषा एवं स्पष्टवादिता से सदैव अपने कर्मचारी साथियों को एक धागे में पिरोए रखा.इन्होंने अपने सेवाकाल में कार्यों का सटीक एवं सुव्यवस्थित ढंग से निस्पादन किया. मौके पर विभाग के सभी कर्मचारियों ने सेवानिवृत सहायक लिपिक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. बताते चलें कि गदाधर बेरा 31 अगस्त को ही सेवानिवृत हो गए थे किंतु बीच में सार्वजनिक अवकाश रहने के कारण बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.