कांड्रा: बैंक ऑफ इंडिया कांड्रा शाखा में 117 वां स्थापना दिवस कांड्रा शाखा प्रबंधक ललित सिंह द्वारा केक काटकर मनाया गया. इससे पूर्व कांड्रा बैंक ऑफ इंडिया शाखा को पूरी तरह सजाया गया. साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के बीच किताब और पेंसिल वितरण किया गया. शाखा प्रबंधक ललित सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया पूरे भारतवर्ष में ग्राहकों को 117 वर्षों से अपनी सेवा देते हुए आ रहा है.
विज्ञापन
ग्राहक और बैंक ऑफ इंडिया का अटूट संबंध है. कांड्रा बैंक ऑफ इंडिया शाखा स्थापना दिवस पर ग्राहक हरे कृष्ण मालवीय, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, गोपाल कृष्ण मालवीय, मनोज खत्री संजय महंती, विनोद सेन और बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी और कर्मचारियों में यस सिन्हा, करिश्मा कुमारी, सीमा कुमारी, बांके बिहारी पाठक, सुनील यादव, संजय सेन, और सुनील मिश्रा उपस्थित थे.
विज्ञापन