गम्हरिया: जेवियर स्कूल में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि फादर पीटर फ्रांसिस एसजे ने मुख्य रुप से शिक्षकों के शिक्षण पद्धति में नए- नए तकनीक का प्रयोग करने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी जिससे बच्चे खेल- खेल के माध्यम से कुछ नया सीख सकें.
विज्ञापन
विशिष्ठ अतिथि जमशेदपुर प्रोविंस के प्रोविंशियल फादर जेरी एसजे ने जेसुईट संस्थान के द्वारा समाज के प्रति किए गए कार्यों को शिक्षकों के सामने रखा. स्कूल के प्रिंसिपल फादर डॉ टोनी राज एसजे ने शिक्षकों से आगामी बोर्ड की परीक्षाओं में शत- प्रतिशत रिजल्ट के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल फादर दयानिधि, सिस्टर रश्मि, सिस्टर अर्चना,पूनम प्रियदर्शिनी और ज्योति सलूजा का अहम योगदान रहा.
विज्ञापन