गम्हरिया: लैंपस से ऋण लेकर नहीं चुकानेवालों बकायदारों (डिफाल्टर्स) के खिलाफ सहकारिता विभाग ने शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी है. नीलाम पत्र पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी ने 22 बकायेदारों के विरुद्ध बॉडी वारंट जारी कर आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, सरायकेला, कदमा, सोनारी, जुगसलाई, गोलमुरी व सीतामढ़ी (बिहार) पुलिस को बकायेदारों की सूची सौंप कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.


बॉडी वारंट जारी होते ही वर्षों से ऋण लेकर चुकता नहीं करने वाले डिफाल्टर्स के होश उड़ गए हैं. इससे अपना जमा पैसे की वापसी के लिए प्रतिदिन लैंपस का चक्कर काटने वालों के मन में बॉडी वारंट जारी होते ही आस जग गई है. जिन 22 बकायेदारों पर वारंट जारी हुआ है उनमें आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रविंद्र नाथ त्रिपाठी, सुरेश प्रसाद, शंकर प्रसाद, जितेन्द्र गोराई, राम प्रताप साव, धनुमंती देवी, सुदर्शन प्रसाद, राजन सरकार, हाबलु गोप, अग्नि गोराई, राजकुमार सिंह, कदमा थाना क्षेत्र के सुमित कुमार शर्मा व श्यामल कुमार बोस, सोनारी थाना क्षेत्र के अनिल बोंगा, गम्हरिया थाना क्षेत्र के सोनामनी टुडू व बनबिहारी प्रधान, सरायकेला थाना क्षेत्र के प्रकाश महतो, कांड्रा थाना क्षेत्र की यशोदा कुमारी, गोलमुरी थाना क्षेत्र के शैलेश सिंह एवं जुगसलाई थाना के सरफराज अहमद व विजय गोस्वामी व सीतामढ़ी (बिहार) थाना क्षेत्र के विकास रौशन
शामिल हैं. अब पुलिस इन बकायेदारों से लैंपस से लिया गया कर्ज ब्याज सहित वसूल कराएगी अन्यथा सभी को जेल भेजेगी.
बता दें कि गम्हरिया लैंपस से सैकड़ों लाभुकों ने लगभग 10 से 15 वर्ष पूर्व ऋण के रूप में एक बड़ी राशि ली थी, लेकिन बाद में उनके द्वारा ना तो किस्त के रूप में रकम वापसी की गई और ना ही ऋण चुकाने के प्रति बकायेदारों ने दिलचस्पी दिखाई. लैंपस द्वारा कई बार उन्हें नोटिस देकर चेतावनी भी दी गई, लेकिन इससे उन पर कोई असर नहीं हुआ. इससे लैंपस की विभिन्न योजनाओं में अपना पैसा जमा करने वाले खाताधारकों को उनकी रकम वापसी में कठिनाई होने लगी है. वे अपनी जमा पूंजी निकासी करने के लिए रोजाना गम्हरिया लैंप्स का चक्कर काट रहे हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) अशोक तिवारी ने बताया कि लोन लेकर नहीं चुकाने वाले बकायेदारों को बख्शा नहीं जाएगा. अन्य बकायदारों की सूची तैयार कर नोटिस भेजी जा रही है.
