सरायकेला (Pramod Singh) स्थानीय जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बिजली विभाग व आपूर्ति विभाग के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जून माह का आबंटन से अधिक वितरण हो गया है जिस पर जिन डीलरों को दिया गया है उन डीलरों की सूची उपलब्ध कराने व प्रत्येक माह 10 से 15 तारीख के बीच वितरण सुनिश्चीत करने को कहा ताकि गरीबों को ससमय राशन मिल सके.


बैठक में बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए ग्रामीण विद्युतिकरण से लेकर लाईन के मेटेंनेंस के बारे में जानकारी हासिल किया गया. बताया गया कि जिला में ग्रामीण विद्युतीकरण करने के कार्य करनेका जिम्मा युविटेक प्रालि. को मिला है. इन्हें जिला के 112 गांवों में तार का केबलिंग के साथ साथ 10 केवीए के ट्रांसर्फामर को बदलने का कार्य करनेका जिम्मा मिला है. जिसपर कंपनी द्वारा बताया गया कि अब तक 46 गांवों में कार्य पूरा हो गया है. बाकी कार्य दिसंबर तक पूरा करना है. जिसपर अध्यक्ष बोदरा ने पूरा हुए गांवों की सूची मांगते हुए बाकी गांवों में जल्द ही कार्य पूर्ण करने को कहा. साथ ही जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो गया है, उन गांवों में निरीक्षण कर जानकारी हासिल किये जाने की बात कही. बैठक में बताया गया कि धृतराज प्रालि कंपनी द्वारा मेटेनेंस किया जाता है. कहीं भी बिजली का फॉल्ट होता है तो कंपनी द्वारा किया जाता है. कंपनी द्वारा बताया कि जिला में 164 लोग काम करते हैं. प्रत्येक ग्रुप में तीन- तीन लोगों को रखा गया है. अध्यक्ष बोदरा ने सभी कर्मीयों की सूची की मांग करते हुए कहा कि बिजली का फॉल्ट होने पर स्थानीय मिस्त्री द्वारा ही कार्य किया जाता है. उन्होंने अविलंब सूची उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत विभाग महेश्वर कुमार, सहायक अभियंता संदीप कुमार पासवान, जिला आपुर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा के अलावे अन्य उपस्थित थे.
