सरायकेला: झारखंड सरकार की ओर से राज्य के पुलिसकर्मियों के लिए क्षतिपूर्ति अवकाश योजना लागू किए जाने की घोषणा किए जाने के बाद राज्यभर के पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इधर राज्य पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक के कार्यालय से इस आदेश की प्रति सभी जिला मुख्यालयों को प्रेषित कर दी गई है.
जिसमें झारखंड पुलिस के अराजपत्रित कर्मचारियों में से चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों, सिपाही, हवलदार, सहायक अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक एवं निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को देय एक माह के मूल वेतन के बराबर मानदेय भुगतान के रूप में पुनः बहाल करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
इसको लेकर सरायकेला- खरसावां पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस मांग को लेकर लगातार एसोसिएशन द्वारा सरकार से मांग की जा रही थी. उन्होंने कहा पूर्व में यह सुविधा पुलिस कर्मियों को मिल रही थी, मगर किन्ही कारणों से यह सेवा बंद हो गई थी, जिससे दिन रात ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों में अवसाद बढ़ रहा था. सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा इस आशय की चिट्ठी भी प्राप्त हो गई है, जिससे पुलिस कर्मियों में खुशी है
बाईट
विज्ञापन
आलोक रंजन चौधरी ( अध्यक्ष- पुलिस एसोसिएशन- सरायकेला खरसावां)
Exploring world
विज्ञापन