सरायकेला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में आहूत हल्ला बोल रैली में भाग लेने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव इंटक अंबुज कुमार सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे अपने दर्जनों साथियों के साथ दिल्ली गए थे. जहां रैली में भाग लेने के पश्चात अंबुज कुमार जगदीश नारायण चौबे समेत साथियों के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नेताओं खास कर झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.
इस दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया. आईसीसी मुख्यालय में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत सीडब्ल्यूसी मेंबर डॉक्टर अजय कुमार, महासचिव मुकुल वासनिक, जितेंद्र सिंह, डॉ उदित राज, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी गौतम, कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी, विजय शंकर दुबे, सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, सुबोध कांत सहाय, ताराचंद भगोरा आदि से मुलाकात करते हुए सरायकेला- खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी की वर्तमान स्थिति पर विमर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामा शंकर पांडे, कुंदन कुमार, गोपाल सिंह राजपूत, नरेश कुशवाहा, दिलीप महतो, जोगिंदर प्रसाद, रामजी यादव, विश्वनाथ जाधव, सैयद रईस, रिजवान खान, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
नई दिल्ली में एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव से राकेश तिवारी मिले, जिला अध्यक्ष की दावेदारी की
उधर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के को-ऑर्डिनेटर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल महारैली में सम्मिलित होने के बाद सोमवार को एआईसीसी मुख्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात कर जिले के संगठनात्मक एवं जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध मे विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने जिला अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी को सबसे मजबूत बताते हुए कहा कि विगत 32 वर्षों के दौरान प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी. उसकी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन किया हूं. आज भी बोकारो जिला के को-ऑर्डिनेटर के तौर पर कार्य कर रहा हूं. डीआरओ के रूप में बिहार के सहरसा जिले में संगठन का चुनाव संपन्न कराने के बाद वहां संगठन का नया प्रारूप खड़ा किया. तिवारी ने कहा कि अपने कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रभारी को दी है और प्रदेश अध्यक्ष को मेरे क्रियाकलापों की जानकारी बहुत पहले से है.
उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि आलाकमान इस बार 24 कैरेट पार्टी के प्रति समर्पित निष्ठावान व्यक्तित्व को ही जिला अध्यक्ष पद का भार सौंपेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आलाकमान पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष की घोषणा बहुत जल्द करेगी.