जमशेदपुर (Rajan)
रविवार को एशिया कप में भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में भारत की हार के बाद भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया में खालिस्तानी कहकर ट्रोल किया जा रहा है. इसकी भाजपा नेता चंचल भाटिया और इंदरजीत सिंह इंदर ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
विज्ञापन
नेता द्वय ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है. इस तरह से खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है. इंदर ने कहा कि इस वक़्त हर भारतीय अर्शदीप सिंह और पूरी भारतीय टीम के साथ खड़ा है और भारत में सिखों को अलग- थलग करने की नापाक कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी.
विज्ञापन