जमशेदपुर (Rajan) जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिले में ‘डिजिटल झारखंड सप्ताह’ कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ किया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा एवं डीआईओ मौजूद रहे. इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सीएससी द्वारा प्रदत्त सेवाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने हेतु 5 से 11 सितम्बर तक प्रत्येक दिवस को विभिन्न सेवाओं को लक्षित कर इन सेवाओं के संबंध में जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी.
डिजिटल झारखंड सप्ताह के दौरान दिवसवार प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर एक नजर
1. पहला दिन (5 सितंबर)- डिजिटल झारखंड जागरूकता कार्यक्रम एवं G2C सेवाएं जिसमें झार सेवा प्रमाण पत्र सेवाएं, पीएम-किसान, आधार सेवाएं, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, ई-श्रम कार्ड, इत्यादि सेवाओं को आमजनों तक पहुंचाया जा रहा है.
2. दूसरा दिन (6 सितंबर)- G2C सेवाएं और कृषि सेवाएं जिसमें नागरिकों को पीएम-किसान, जेकेआरएमवाई, जेआरएफआरवाई, नैनो यूरिया, एफपीओ, एग्रोमेट, सीएससी-एग्री इत्यादि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
3. तीसरा दिन (7 सितंबर)- G2C सेवाएं और वित्तीय समावेशन सेवाएं जिसमें डीजीपे, बैंकिंग, इंश्योरेंस, पेंशन, पीएमएसबीवाय, पीएमजेजेबीवाई, ऐपीवाई आदि जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी.
4. चौथा दिन (8 सितंबर)- G2C सेवाएं और शिक्षा सेवाएं जिसमें पीएमजीदिशा , बीसीसी, सीसीसी, सीएससी एकेडमी, बीसीआईटी, सीएससी बाल विद्यालय ओलंपियाड 3.0, इत्यादि सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाया जायेगा.
5. पांचवा दिन (9 सितंबर)- G2C सेवाएं और टेली सेवाएं जिसमें टेली लॉ, टेलीमेडिसिन (मनुष्यों और पशुओं के लिए) इत्यादि सेवाएं प्रदान की जायेगी.
6. छठा दिन (10 सितंबर)- G2C सेवाएं एवं यूटिलिटी बिल भुगतान और टूर एंड ट्रैवल्स, जिसमें बीबीपीएस बिल भुगतान, आईआरसीटीसी, बस एवम फ्लाइट टिकट बुकिंग, इत्यादि सेवाओं को लक्षित किया जाएगा.
7. सातवां दिन (11 सितंबर)- G2C सेवाएं और ग्रामीण ई- स्टोर सेवाएं प्रदान की जायेगी.