राजनगर (Pitambar Soy) आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से सोमवार की संध्या राजनगर प्रखंड अध्यक्ष सांखो टुडू के नेतृत्व में गुमला की आदिवासी महिला सुनीता खाखा की अपराधी सीमा पात्रा, दुमका की अंकिता सिंह के अपराधी शाहरुख हुसैन एवं लूखी मुर्मू के अपराधियों को कठोरतम सजा देने की मांग को लेकर उनके पुतले जलाए गए.
राजनगर बाजार के शहीद सिदो- कान्हू चौक से बाजार होते हुए रामदु चौक तक रैली की शक्ल में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालकर विरोध जताया गया और सिदो- कान्हू चौक पर अपराधियों का पुतला दहन किया गया. सेंगेल अभियान के प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष सांखो टुडू ने कहा कि इन अपराधियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. महिला होने के बाद भी भाजपा नेत्री सीमा पात्रा ने एक आदिवासी महिला सुनीता खाखा के साथ जो अमानवीय व्यवहार एवं बर्बरता किया है, उसके ऊपर गम्भीर अपराधिक मामला चलाया जाए और अपराधी को कठोर से कठोर सजा दी जाए.
साथ ही अंकिता को जिंदा जलाने वाले अपराधी शाहरुख और लुखी मुर्मू की हत्या करने वाले अपराधी को फांसी की सजा दी जाए. साथ ही सेंगेल अभियान सरकार से मांग करती है कि सुनीता खाखा, अंकिता सिंह और लुखी मुर्मू के पीड़ित परिवार को न्याय देते हुए एक- एक करोड़ रुपए मुवावजा दे. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर ऐसे अमानवीय घटना समाज को कलंकित करने जैसा है. इन घटनाओं से पूरे झारखंड में आक्रोश है. इस मौके पर धानो सोरेन, शांखो टुडू, अम्पा हेंब्रोम, मालती हेंब्रम, श्रीमती हेम्ब्रम, गोदाम टुडू, दुर्गाचरण टुडू यदुनाथ मार्डी, बागुन टुडू आदि उपस्थित थे.