सरायकेला (Pramod Singh): अबुआ राज का नारा देकर राज्य की सत्ता में आए हेमंत सरकार की राज में झारखंड के मूलवासी और आदिवासी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. एक प्रेस वार्ता कर भाजपा नेता एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने उक्त बातें कहीं उन्होंने कहा कि बीते 15 दिन के राज्य के हालात देखे जाए तो विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी मूलवासी बहन बेटियों के साथ अत्याचार और व्यभिचार हुआ है. और मुख्यमंत्री मामले पर प्रेस के समक्ष कहते हैं कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. झारखंड और दुमका की बेटी अंकिता सिंह के नृशंस हत्याकांड पर सरकार ने कोई गंभीर एक्शन नहीं लिया. जिस समय एसिड अटैक के बाद बेटी अंकिता सिंह अस्पताल में जीवन का जंग लड़ रही थी, उस समय उसे बचाने की जगह समूचा मंत्रिमंडल पिकनिक मनाने निकला था. ऐसे में राज्य के बहन बेटियों की सुरक्षा पर सरकार की कार्रवाई को देखते हुए प्रश्नचिन्ह लग रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी परिस्थिति को देखते हुए नैतिकता के आधार पर हेमंत सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस अवसर पर भाजपा के मनोज महतो, बद्रीनारायण दारोघा, जिला मीडिया प्रभारी सोहन सिंह, कृष्णा दास, मुकुंद दास, वरुण महतो एवं झाड़ी नायक मौजूद रहे.
बाईट
गणेश महाली-