आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कारोबारी नीलू सेठ के घर हुए फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम मोहित चटर्जी, शिवा महतो उर्फ शिवम महतो, सदानंद बारी और छोटू महतो बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 7.65 एमएम का दो जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का एक खोखा, यामाहा एमटी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 DD- 4941 केटीएम मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 CU- 2157, सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन और नोकिया कंपनी का एक कीपैड फोन बरामद किया है.
देखें video
विज्ञापन
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने बताया कि रोड नंबर 12 क्वार्टर नंबर 2718 निवासी वादी जयंत सोनी के घर पर शनिवार की रात फायरिंग की घटना हुई थी. शिकायतकर्ता द्वारा रविवार को तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ गाली- गलौज, मारपीट रंगदारी मांगने एवं घर पर गोली चलाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद तत्काल एक टीम गठित कर साजिशकर्ता मोहित चटर्जी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता जयंत सोनी का आदित्यपुर थाना अंतर्गत शेरे पंजाब चौक स्थित दयाल ट्रेड सेंटर में दुकान है वहीं मोहित चटर्जी के साथ विवाद हुई थी इसकी शिकायत जयंत द्वारा आदित्यपुर थाने में की गई थी उसी का बदला लेने के उद्देश्य से मोहित ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर जयंत के घर पर दहशत कायम करने के उद्देश्य से गोली चलवाई. चारों ने पूछताछ के दौरान अपने जुर्म कुबूल कर लिए, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
बाईट
मोहम्मद तंजील खान (आरआईटी थाना प्रभारी)
Exploring world
विज्ञापन