अदित्यपुर (Vidya) श्री श्री गणेश पूजा 2022 के अवसर पर न्यू डिस्को क्लब द्वारा आदित्यपुर- 2, रोड नंबर- 15 में रविवार को एक शाम बॉलीवुड के गायको के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूरी रात श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों का लुफ्त उठाया. इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा उद्यमी रूपेश कतरीयार, बिल्डर सह समाजसेवी अमित श्रीवास्तव, एस्ट्रोलॉजर रजनीश कुमार, उद्यमी अनिल सिंह, युवा समाजसेवी अनुराग जयसवाल, समाजसेवी सत्य प्रकाश, फौजी शैलेंद्र कुमार, पार्षद विक्रम किस्कू उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि थाना प्रभारी तंजील खान ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से समाज में भाईचारे का विकास होता है .उन्होंने कहा कि समाज में सांस्कृतिक सामाजिक साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यू डिस्को क्लब के मुख्य संरक्षक सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, संचालन क्लब के संरक्षक संतोष कुमार चौबे एवं धन्यवाद ज्ञापन क्लब के अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने किया.
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता एवं स्मार पत्र देकर सम्मानित किया गया.
गीत- संगीत का कार्यक्रम हो और पुरेंद्र नारायण सिंह अपना जलवा ना दिखाएं ऐसा हो ही नहीं सकता. महफिल में समा बांधने उतरे आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने भी “पिंजरे के पंछी रे”, “भोले ओ भोले”, “ए मत कहो बप्पा से”, “बरतिया नतीया अखिया मारता” गीत गाकर श्रोताओं और दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी. कार्यक्रम में गायिका अर्पिता गांगुली के नेतृत्व में सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने श्रोताओं का बढ़कर एक गीत पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया. उद्घोषक की भूमिका में सुप्रसिद्ध उद्घोषक केके ओझा ने भूमिका निभाई.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, अधिवक्ता संजय कुमार, मिथिलेश कुमार झा, गणेश चौबे, शक्ति चौधरी, संकेत चौधरी, धीरज पांडे, सनी तिवारी, राजू कुमार, ऋषभ चौधरी, विकास ठाकुर, राहुल शर्मा, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही.