सरायकेला (Pramod Singh) निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों में कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें बीएलओ मतदाताओं से आधार नम्बर संग्रह कर वोटर आईडी से लिंक करने का काम किया.
विज्ञापन
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह व एसडीओ रामकृष्ण कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने बूथों को निरीक्षण कर शिविर का जायजा लिया. बूथ संख्या 206 पूर्व प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर में बीएलओ प्रकाश महतो ने मतदाताओं से आधार नम्बर संग्रह करते हुए वोटर आईडी से लिंक किया. साथ ही उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए इसके फायदे भी बताए.
विज्ञापन