बड़ी खबर (Central Desk) रायपुर एयरपोर्ट से रविवार को झारखंड के यूपीए विधायक रांची के लिए रवाना हुए. दरअसल कल यानी 5 सिंतबर, को हेमंत सोरेन के साथ झारखंड के राजनीतिक भविष्य को तय करने वाला दिन होगा.
विज्ञापन
बता दें कि 5 सिंतबर को झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना विश्वास पत्र पेश करेंगे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को प्रस्ताव के माध्यम से दिया गया है. इसकी पुष्टि झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैय्यद जावेद हैदर ने की है. इसके बाद सभी कयासों को विराम लगाते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिस तरह से देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल ने विश्वास मत पेश किया था, उसी तर्ज पर वह भी प्रस्ताव पेश करेंगे.
विज्ञापन