Central Desk देश के उद्योग जगत से बड़ी खबर आ रही है. जहां टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को पालघर के चरोटी में एक सड़क हादसे में मौत हो गई, पालघर एसपी ने इसकी पुष्टि की है बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी जब उनकी मर्सिडीज अहमदाबाद से मुंबई लौट रही थी.
हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. घटना में घायल दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं. पालघर एसपी के मुताबिक कार ने डिवाइडर को टक्कर मार दी थी. घटना के बाद देश के उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें, कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस पी मिस्त्री टाटा समूह के छठे चेयरमैन बने थे. दिसंबर 2012 में रतन टाटा के इस्तीफा देने के बाद उन्हें समूह का चेयरमैन बनाया गया था, 4 साल तक वे इस पद पर रहे. समूह के साथ विवाद के बाद साल 2016 में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा फिलहाल साइरस मिस्त्री और टाटा समूह के बीच विवाद चल ही रहा था, कि इसी बीच सड़क दुर्घटना में उनकी मौत ने उद्योग जगत को स्तब्ध कर दिया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन