चांडिल ब्रेकिंग (Manoj Swarnkar) सरायकेला- खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत NH- 33 स्थित ओवरब्रिज पर रविवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में बोलेरो चालक की मौत हो गई, जबकि टाटा सूमो में सवार जमशेदपुर के भुईयाडीह पटेल नगर व आसपास की रहने वाली 7 महिलाएं बुरी तरह घायल हो हुईं हैं.
सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी सत्संगी थे, और गुरु भाई के मौत की सूचना पर रांची जा रहे थे. इसी दौरान चौका ओवर ब्रिज के ऊपर चालक के अचानक ब्रेक मारने से सूमो अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा टकराया. हादसा इतना गंभीर था, कि घायलों को रेस्क्यू करने में स्थानीय लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. चालक सूमो में ही फंस गया था, हालांकि उसे जिंदा निकाला गया, मगर एनजीएम पहुंचते- पहुंचते उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है, कि एनएचआई द्वारा सड़क पर काम किया जा रहा था. इसको लेकर बैरिकेडिंग की गई थी, मगर चालक इतनी तेज रफ्तार में था, कि उसे बैरिकेडिंग नजर नहीं आया और वह तेजी से प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया. अचानक बैरिकेडिंग पर नजर पड़ी और उसने जोरदार ब्रेक मारी, जिससे सूमो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.घायलों में बालुबासा की रहने वाली सुमित्रा देवी, गंगोत्री पटेलनगर की रहने वाली कामनी गुरुबहन, सरस्वती देवी, गंगागुरु बहन, भुइयांडीह कल्याणनगर की रहने वाली कौशल्या देवी, सरोज देवी, पार्वती देवी, संगीता देवी आदि शामिल हैं. घायलों का मरहमपट्टी करने के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. घायलों में गंगा गुरुबहन, दुर्गा देवी और सरोज देवी की हालत बिगड़ने पर एमजीएम से टीएमएच रेफर कर दिया गया है.