आदित्यपुर: दिवंगत भाजपा विधायक साधुचरण महतो की पत्नी भाजपा नेत्री सारथी महतो के प्रयास से गम्हरिया स्थित केवाईएस मैनुफैक्चरर एंड एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक संदीप मल्होत्रा ने कंपनी परिसर में दुर्घटना में मरे युधिष्ठिर महतो की पत्नी हिमानीबाला महतो को नकद 4 लाख रुपए मुआवजा दिया. साथ ही 20 सितंबर को मृतक के बेटे सुदीप महतो को नौकरी देने का भरोसा दिया.

कंपनी निदेशक संदीप मल्होत्रा ने यह राशि आदित्यपुर थानेदार राजन कुमार व आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बाबी सिंह की मौजूदगी में दी. वहीं मृतक की पत्नी को कंपनी की ओर से पहले दिए गए मुआवजा स्वरूप एक- एक लाख रुपए के चार चेक वापिस ले लिया. मालूम हो कि बीते 24 फरवरी को ड्यूटी में कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में कामगार युधिष्ठिर महतो की मौत हो गई थी. परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा मुआवजा व नौकरी की मांग की थी. उस दौरान कंपनी प्रबंधन ने मुआवजा व बेटे को नौकरी देने का आश्वासन दिया था. कंपनी निदेशक ने एक- एक लाख रुपए के चार चेक मृतक की पत्नी को दिया था, जो क्लीयर नहीं किया गया.
भाजपा नेत्री सारथी महतो ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा मुआवजा व नौकरी देने में आनाकानी किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि मृतक के बेटे को नौकरी नहीं मिलने पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. इसमें मृतक के परिजन बलराम महतो, मकरचंद महतो आदि मौजूद थे.
