औरंगाबाद (Dinanath Mauar) रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन जिंदगी के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं युवाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने रक्तदाताओं की हौंसलाफ़जई की.
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि रफीगंज के स्वास्थ्य कर्मियों एवं समाजसेवियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें काफी संख्या में लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ये सभी लोग पुण्य का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य में युवाओं को बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है. यह कार्यक्रम काफी सफल रहा.
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बताया और कहा इससे क्षेत्र के लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आएगी. शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर तुलसी यादव, पंचायत समिति अरमान खान, जुबेर अंसारी, गोरडीहा मुखिया विजय सिंह, विवेक राणा सिंह, सत्यम कुमार, सिद्धि यादव, एनसीसी एएनओ सावंती कुमारी, तथा कई शिक्षकों ने किया रक्तदान 100 लोगों से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.