कुकड़ू (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सापारूम गांव में लगातार बारिश से राजकिशोर महतो का घर धंस गया. शुक्रवार से लगातार हो रहे झमाझम बारिश की वजह से दीवार गीला होकर पूरा घर जमींदोज हो गया. घर धंसते ही किसी तरह राजकिशोर महतो अपने बाल- बच्चों के साथ घर से बाहर निकलकर जान बचाई.
घर धंस जाने से घर में रखे एक बकरी, दर्जनों मुर्गे एवं मुर्गियां दबकर मर गए. वहीं घर के अंदर रखे बर्तन, अनाज, कपड़े, साइकिल आदि सभी समान दबने से नष्ट हो गए. बताया गया कि कुल मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपए का नुक़सान हुआ है. गृह स्वामी की पत्नी सुबिता महतो ने कहा कि भारी बारिश से घर धंस गया और किसी तरह घर से निकलकर बाहर हुए नही तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा हम बेघर हो गए हैं. अपने परिवार के साथ सरकारी उद्योग भवन को ही तत्काल अपना आशियाना बनाया. उन्होंने कहा कि हम बीपीएल परिवार से हैं. दूसरा घर भी हमारे पास नहीं है. हम जाएं तो कहां जाएं इसलिए तत्काल उद्योग भवन में ही डेरा डाले हैं. उन्होंने तत्काल पीएम आवास , मुआवजा एवं अन्य सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.