सरायकेला (Pramod Singh) प्रखंड कार्यालय परिसर में झारखंड राज्य कार्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुई. बैठक में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लंबित मांगो को लेकर विचार विमर्श करते हुए बताया गया, कि इसको लेकर 18 सितंबर को रांची में राज्य स्तरीय बैठक में जिले के कर्मचारी शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.
झारखंड राज्य कार्मचारी संघ के जिला मंत्री अमर नाथ तिवारी ने बताया कर्मचारी संघ की लंबित मांगो में ग्रेड 4 से ग्रेड 3 में प्रोन्नति देने, सभी कर्मचारियो को दुर्घाटना बीमा 50 लाख रुपए की मुआवजा देने व अनुबंध कर्मियों की सेवा स्थाई करने समेत अन्य मांगे प्रमुख है. बैठक में झारखंड राज्य कार्मचारी संघ के जिला मंत्री अमर नाथ तिवारी,रंजीत कुमार, कृष्णा कारवा, अमान अहमद, कुना लामाय आदित्य डोगरा, भवानी प्रमाणिक, पुजा कुमारी, मुली सरदार, दीपक महतो, गुणाधर कुंडू, माणिक माझी, परमानंद महतो, डेविड, गंगाधर सोनू, आशिर्वाद महतो व राका महतो समेत अन्य उपस्थित थे.