झारखंड जल रहा है, और झारखंड के माननीय बंसी बजा रहे हैं. पेट्रोल कांड का कलंक झेल रही उपराजधानी दुमका पुलिस के जांबाज पुलिस अधिकारी की हरकत ने यह साबित कर दिया है, कि राज्य जले तो जले जिला के माथे पर कलंक लगे तो लगे, हम करेंगे वही जो हमें करना है.
बता दें कि अवैध पत्थर खनन को लेकर भी दुमका जिला सुर्खियों में रहा है. पिछले दिनों उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने 100 से भी अधिक कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अभी भी 60 से अधिक अवैध पत्थर एवं कोयला खदान संचालित हो रहे हैं. खासकर घोर नक्सल प्रभावित इलाका शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला और पत्थर खान अभी संचालित हो रहे हैं. उपायुक्त ने नामजद अवैध पत्थर कारोबारियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दे रखा है. मगर शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थाना प्रभारी अरविंद कुमार पत्थर माफियाओं के साथ किसी कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि उपायुक्त के निर्देश को ताक पर रख थानेदार मजे मार रहे हैं. वैसे वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए एसपी अंबर लाकड़ा ने थाना प्रभारी अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया है. वीडियो में अवैध खनन कारोबारियों और बार बालाओं के साथ थाना प्रभारी ठुमके लगाते देखे जा रहे हैं आप भी देखें.
video