सरायकेला (Pramod Singh) शुक्रवार तड़के कुचाई- टोकलो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के बारूदा जंगल में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए मुठभेड़ में पुलिस की गोली से ढेर नक्सलियों में मारे गए नक्सलियों की पुष्टि करते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया.
शुक्रवार देर तक बीहड़ों से मारे गए मारे गए पुरूष काली मुंडा एवं महिला नक्सली रिला के शव को भारी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. इधर एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि उक्त स्थल पर एक ट्रेनिंग कैंप चल रहा था. जिसे ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कुचाई- टोकलो के सीमावर्ती क्षेत्र के बारूदा- सोरूबेड़ा, झाझरा गांव के जंगलों में एक लाख के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा दस्ते के होने की सूचना पर जिला पुलिस, कोबरा बटालियन 209 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा था. शुक्रवार सुबह 7 से 7: 30 बजे से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा था. पुलिस को अपनी ओर आता देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिला पुलिस, कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानो के जबावी फायरिंग में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. उधर पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली दस्ता पीछे हट गए. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक एसएलआर, पांच मैगजीन और 7.62 बोर के 300 राउंड गोलियां बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन में खूंटी और चाईबासा की पुलिस भी सहयोग कर रही है. शनिवार तक सर्च ऑपरेशन चलेगा.
घटनास्थल की ओर प्रस्थान करते एसपी आनंद प्रकाश
देखें घटना स्थल की video- 1
घटनास्थल की video- 2
घटनास्थल पर जप्त हथियारों के साथ सुरक्षबल
बता दें कि एसपी आनंद प्रकाश के कार्यकाल की यह एक और बड़ी उपलब्धि है. इससे पूर्व हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक, एक करोड़ के इनामी नक्सली थिंक टैंक कहे जाने वाले प्रशांत बोस उर्फ बूढ़ा, उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित आधा दर्जन नक्सली सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं.
बाईट
आनंद प्रकाश (एसपी- सरायकेला- खरसावां)