राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के केन्दमुंडी पंचायत अंतर्गत केन्दमुंडी गांव में बीते रात को अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर युवक की हत्या कर दी. मृत युवक का नाम मुचीराम भकत (28), पिता स्व. सुरेश भकत है. सूचना मिलने पर राजनगर पुलिस केन्दमुंडी गांव पहुंची और शव को बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई घासीराम भगत ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ राजनगर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
*सुबह सकुशल घर में छोड़ा था भाई को, ड्यूटी से लौटा तो कमरे में खून से लथपथ मिला शव*
मृतक के बड़े भाई घासीराम भकत ने पुलिस को बताया कि वह और उसका छोटा भाई मुचीराम भकत दोनों घर में अकेले ही रहते हैं. माता-पिता नहीं हैं. गुरुवार की सुबह प्रतिदिन की तरह छोटा भाई मुचीराम अपने कमरे से उठकर नहाने धोने तालाब गया. वापस लौट कर पूजा पाठ किया. मैं सात बजे फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए निकल गया. शाम को करीब आठ बजे घर लौटा और देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था. छोटे भाई को इधर उधर आवाज दी लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आ रहा था. इसके बाद दूसरा कमरा जहां पुराने सामानों को रखा गया है, उस कमरे का दरवाजा का एक पल्ला खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो मुचीराम खून से लथपथ मृत पड़ा था. उसके सर के पीछे हिस्से में गहरी चोट के निशान थे, जहां से खून निकल रहा था. उसके दोनों के हथेली पर भी धारदार हथियार से कटे हुए निशान मिले हैं. पैरों में चोट के निशान हैं. इससे लगता है आरोपियों ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी है. पुलिस से मांग है कि भाई के हत्यारोपियों को ढूंढ निकालकर कड़ी से कड़ी सजा दे. बड़े भाई ने यह भी बताया कि उसका भाई छोटा भाई पढ़ने में तेजथा. मैं उसकी पढ़ाई लिखाई में पैसे की जरूरतों को पूरा करता था, ताकि भाई अच्छा पढ़े और वह भी आगे पढ़ लिखकर नौकरी करना चाहता था.
इधर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि पुलिस को कल रात जैसे ही सूचना मिली. मौके पर पहुंच कर आस- पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई. युवक के सर में चोट के निशान है. किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या की गई है. पुलिस जल्द ही मामले का पटाक्षेप करेगी और हत्या आरोपियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजेगी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.