सरायकेला (Pramod Singh) झारखंड दुमका जिले की छात्रा अंकिता सिंह हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. लोग काफी मर्माहित और आक्रोशित भी है. छात्रा की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम सरायकेला में भी छात्रा अंकिता सिंह की बर्बरता पूर्ण हत्या के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मंडल अध्यक्ष पिंकी मोदक के नेतृत्व में जन आक्रोश कैंडल मार्च यात्रा निकाला गया.
कैंडल मार्च यात्रा पुराना बस स्टैंड महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप से शुरू हुई और कालू राम चौक, संजय चौक होते हुए अटल बिहारी चौक में अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के सामने समाप्त हुई. वही कार्यक्रम के संयोजक नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज झारखंड में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले धड़ल्ले से बढ़ते चले जा रहे हैं और सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों को प्रश्रय देने का काम कर रही है. इस कारण ऐसी घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं. उसे जल्द से जल्द रोकना होगा.
सरायकेला नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दोरोगा ने आरोपियों को कठोर कानूनी सजा देने की मांग की. साथ ही पिंकी मोदक ने कहा सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारे शाहरुख को जल्द से जल्द फांसी की सजा दे. छात्रा अंकिता को जल्द से जल्द न्याय मिले. इस जनाक्रोश कैंडल मार्च यात्रा कार्यक्रम के दौरान शहर के सैकड़ों महिला पुरुष सड़कों पर अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हल्ला बोल प्रदर्शन के साथ- साथ जनाक्रोश कैंडल मार्च करते दिखे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा राणा, विकास दरोगा, सुदीप पटनायक, गौतम नायक, बिंदेश्वरी देवी, रीना साहू, सुशीला सुतार, शीला वराट एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.