जमशेदपुर (Rajan)
परसुडीह थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी स्थित डीजल शेड में काम करने वाली रेल कर्मचारी एम टोपनो को कार्यालय के ही अधिकारी और उसके सहकर्मी प्रताड़ित कर रहे हैं. प्रताड़ना से तंग आकर महिला दो माह से अपनी शिकायत को लेकर थाने का चक्कर लगा रही थी. अंततः बिरसानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
मामले में रेलवे के सीडीओ ऑफिस के ओएस विजया सागु, एसएसइ ऑफिस के मधुरेश कुमार, अक्षय कुमार दत्ता और टेक्निशियन वन पूर्णिमा घोष को आरोपी बनाया गया है. एम टोपनो का कहना है कि उसे आदिवासी कहकर ऑफिस में प्रताड़ित किया जा रहा है. अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी मिली है. उसके साथ छुआ- छूत का भी व्यवहार अधिकारी और कर्मचारी करते हैं. उसे धमकी भी मिल रही है कि वह उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है.
वर्तमान में एम टोपनो का ट्रांसफर रेलवे के ही सीडीओ ऑफिस टाटा में कर दिया गया है. उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग बिरसानगर पुलिस से की है.