राजनगर (Pitambar Soy) जिला परिषद मद से जल्द ही राजनगर को अंतरराज्यीय बस पड़ाव की सौगात मिलने वाली है. जिला परिषद फंड से तकरीबन एक करोड़ की लागत से राजनगर में बस स्टैंड बनेगी. गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिप सदस्य मालती देवगम, अमोदिनी महतो, प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू एवं बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू ने स्थानीय प्रशासन के साथ बस स्टैंड के लिए स्थल का मुआयना किया.
बस स्टैंड के लिए राजनगर- जुगसलाई मार्ग के किनारे गमदेसाई साप्ताहिक हाट के बगल में स्थित सरकारी भूमि को सभी ने उपयुक्त माना. जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिला परिषद फंड से जिले में कुल 9 बस स्टैंड तैयार किया जाएगा. राजनगर में बनने वाले बस स्टैंड को भविष्य में अंतरराज्यीय बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जाएगा. क्योंकि उड़ीसा प्रान्त राजनगर प्रखंड से सटा हुआ है. उन्होंने सीओ से जल्द बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि का एनओसी देने का आग्रह किया.
स्थानीय निवासी एवं बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष धार्मा मुर्मू ने बताया कि अंतरराज्यीय बस स्टैंड की दृष्टिकोण से यह जगह सबसे उपयुक्त है. यहां मुख्य बाजार भी है. भविष्य में टाटा चाईबासा मुख्य मार्ग पर चलने वाली बसें तो यहां ठहरेंगी ही साथ ही जुगसलाई- राजनगर मार्ग और उड़ीसा जाने वाली बसें भी यहाँ रुकेंगी. यहां ट्राई जंक्शन बनेगा. यात्रियों के लिए भी बस पकड़ने में दिक्कत नहीं होगी. गौरतलब हो कि राजनगर में पिछले एक डेढ़ बरस से बस स्टैंड के लिए उपयुक्त जगह की तलाशी जा रही थी. इससे पूर्व महराजगंज और गुट्टूसाई में स्थल का मुआयना डीडीसी प्रवीण गागराई के द्वारा किया गया था. परंतु यात्रियों के लिए बस पकड़ने में दिक्कत को देखते हुए उक्त स्थल को स्वीकृति नहीं दी गई है. परन्तु गमदेसाई हाट मैदान के बगल में बनने से यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी. क्योंकि वर्तमान में टाटा चाईबासा की बसें उसी बगल में ही ठहरती हैं.
स्थल निरीक्षण के क्रम में बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, पीएम आवास कोऑर्डिनेटर, सावन सोय, नेम्बू महाकुड़, सागेन टुडू, पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, बापी पाल आदि उपस्थित थे.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिप अध्यक्ष)