ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के शहीद अजीत धनंजय महतो शिक्षा निकेतन चोगा मे इंडिया नेशनल ट्रस्ट फॉर कल्चरल हेरिटेज नई दिल्ली के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से प्रकृति परब करम के विषय में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
झारखंड के पारम्परिक संस्कृति परब त्यौहार के प्रति बच्चों को करम परब के महत्व के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग 7 से 9 के कुल 38 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को इंटेक जमशेदपुर चैप्टर के सदस्य सह अंतर्राष्ट्रीय छाऊ नृत्य कलाकार प्रभात कुमार महतो के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सहायक शिक्षक श्री गौरी प्रसाद वर्मा एवं गोपेश महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यक क्षेत्रपति महतो सहायक शिक्षक त्रिलोचन यादव, सुजित दत्त, निलमणी महतो,ऊषा रानी महतो, बाबी महतो, आदि उपस्थित थे.