राजनगर (Pitambar Soy) जिला परिषद मद से करीब 38. 32 लाख की लागत से गेस्ट हाउस का निर्माण होगा. गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिप सदस्य मालती देवगम, अमोदिनी महतो, प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, बीस सुत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर गेस्ट हाउस भवन निर्माण की आधारशिला रखी. गेस्ट हाउस का निर्माण राजनगर प्रखंड मुख्यालय के समीप किसान भवन परिसर के बगल में किया जाएगा.
इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि नवनिर्वाचित जिला परिषद को राजनगर में गेस्ट हाउस के रूप में पहली योजना शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. जिला परिषद से जिले में सात गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा. इससे जनप्रतिनिधियों और बाहर से आने वाले अतिथियों को ठहरने का उपयुक्त स्थान मिलेगा. यह क्षेत्र की जनता को इससे लाभ मिलेगा. वहीं जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद से जितना हो सके राजनगर प्रखंड में विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जाएगा. जिससे यहां की जनता को सहूलियत हो। साथ ही उन्होंने ठेकेदार से भवन का निर्माण गुणवत्तायुक्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा, बीस सूत्री सदस्य नेम्बू महाकुड़, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, भूतपूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, सागेन टुडू, दिलीप राउत, रंजन कुमार राउत, नरेंद्र महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिप अध्यक्ष)