जमशेदपुर (Rajan)
शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्म दिहाड़े में शामिल होने के लिए बुधवार को टाटानगर स्टेशन से चार सौ से भी ज्यादा सिख संगत (अमृतसर) पंजाब के लिए रवाना हुई. कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल द्वारा जालिययांवाला बाग एक्सप्रेस से ऐतिहासिक जत्था ले जाया गया.
इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में झारखंड से सिख श्रद्धालु कभी अमृतसर नहीं गये. मंजीत सिंह गिल ने कहा कि लौहनगरी में रंगरेटा महासभा एक ऐसी सामाजिक और धार्मिक संस्था है, जो हमेशा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए चर्चा का विषय बने रहती है.
इससे पूर्व जत्था की रवानगी के मौके पर नामदा बस्ती गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी दलजीत सिंह ने अरदास की. जहां बड़ी संख्या में नामदा बस्ती, टुईलाडुंगरी और बिरसानगर की स्त्री सभा के सदस्यों ने कीर्तन भी किया. इससे टाटानगर स्टेशन का माहौल पूरा भक्तिमय हो गया. ट्रेन के डिब्बों पर रंगरेटा महासभा के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिन की बधाई और चेतना मार्च की जानकारी दी गई थी. गिल ने कहा कि जत्था 2 सितंबर की सुबह 7:00 बजे दरबार साहब अमृतसर पहुंचेगा, जहां दरबार साहिब के दर्शन के उपरांत 3 सितंबर को वहां हो रहे विशाल चेतना मार्च में शामिल हो जाएगा. आज जत्थे की रवानगी के लिए बड़ी संख्या में सिख समाज एवं कई गुरुद्वारों के प्रधान भी पहुंचे थे.
मंजीत व रिंकू खेमे ने संभाला मोर्चा
वैसे तो रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह कई दिनों से चेतना मार्च में संगत को ले जाने की तैयारीयों में लगे हुए थे. लेकिन इन दिनों से प्रधान मंजीत सिंह गिल की नीतियों का जोरदार विरोध चल रहा है, जिसे लेकर महासभा में दो गुट हो गए हैं. टाटानगर स्टेशन में जत्था की रवानगी के समय महासभा के दो खेमे भी खुलकर देखे गए. मंजीत सिंह तो एक ओर थे ही, वहीं महासचिव हरजिन्दर सिंह रिंकू ने भी पूरी ताकत दिखाई.
रिंकू की ओर भी संगत का पलड़ा भारी देखा गया. उन्होंने बसों, ऑटो व चार चक्का से संगत को स्टेशन पहुंचाया और उनके उपयोग की जरुरी वस्तुए संगत के बीच वितरित की. इस मौके पर मंजीत का उत्साह बढ़ाने जहां झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, बारीडीह के प्रधान कुलविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, जसबीर सिंह पदरी, रणजीत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, सतपाल सिंह सत्ते आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं रिंकू की ओर से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, पटना गुरुद्वारा के महासचिव इंदरजीत सिंह, झारखंड अलपसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, कोशिश एक मुस्कान संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान तरसेम सिंह सेमे, बारीडीह गुरुद्वारा के कुलदीप सिंह ज्ञानी, अमरजीत सिंह अम्बे, सीजीपीसी के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा, भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, भाजपा नेता करमजीत सिंह कम्मे, हरदीप सिंह, हन्नी प्रहार आदि शामिल थे.