चांडिल (Manoj Swarnkar) चांडिल प्रखंड के चौका थाना अंतर्गत खुंटी चांदनी चौक से मुसरीबेड़ा होते हुए हेंसाकोचा गांव जाने वाली सड़क पर खुंटी लेम्पस के समीप बंदोबस्त लोगों द्वारा घर बना कर सड़क को संकीर्ण कर देने के मामले को लेकर बुधवार को मुसरीबेड़ा गांव के ग्रामीण ईचागढ़ विधायक सविता महतो से मिले तथा उक्त जगह पर सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.


ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम कहा है कि मुसरीबेड़ा, केदारडीह, पलाशटांड़, हेंसाकोचा, पालना, टुरु रांका आदि दर्जन भर गांवो को जोड़ने वाली सड़क के बीच खुंटी लेम्पस के समीप सड़क को संकीर्ण कर दिया गया है. जिसके कारण उक्त जगह पर आवागमन बाधित होने जैसी स्थिति हो गयी है. आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उक्त जगह पर सड़क संकीर्ण होने के कारण इन गांवों में आपातकालीन सेवा अग्निशमन, एम्बुलेंस एवं बड़े वाहन प्रवेश नहीं कर पाते है. इन सारे गांवों का वर्षो पुरानी एक मात्र सड़क है. यह मुख्य सड़क इससे पहले ग्रेड 1 द्वारा निर्माण भी कराया जा चुका था. बंदोबस्त लोगों द्वारा संकीर्ण कर देने के कारण दर्जन भर गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है. इन गांवों को जाने वाली चार पहिये वाहन उक्त जगह पर कई बार दुर्घटना होने से बाल बाल बचे है. इस जगह पर बरसात के समय चार पहिया वाहन संपूर्ण रूप से बाधित हो जाता है. इस मौके पर मुखिया सुकराम बेसरा, ग्राम प्रधान ज्ञान चांद महतो, पूर्व मुखिया छुटु सिंह मुंडा, प्रवीण महतो, बिभुती महतो, छुटुलाल महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
