खरसावां: बुधवार को खरसावां प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. बैठक मे प्रखंड में योजनाओं को संचालित कर विकास पर चर्चा की गई.
बैठक में गरीबी हटाओ, श्रमिक मित्र, जनकल्याण, किसान सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन- जन का स्वास्थय, सबके लिए शिक्षा, अनुसुचित जाति- जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती विकास, पर्यावरण सुरक्षा एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछडा एवं विकास,ई-शासन पर गहन चर्चा कर उक्त बिन्दुओं पर चर्चा की गई.
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, बीईईओ वचन लाल यादव, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय प्रसाद, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, एमओ शंकर साव, एई गणेश महतो, आवास को- कॉर्डिनेटर वीणा बांकिरा, 15 वें वित्त आयोग के को- कॉर्डिनेटर पंकज कुभंकार, कनीय अभियंता अश्वनी कुमार, मो. सलाम, सुकरा रविदास, खिरोद प्रमाणिक, कन्हैया लाल सामड, सौरभ तांती सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.