राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र में वुधवार को गणेश पूजा काफी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जहां सुबह सुबह पट्ट खुलते ही भगवान गणेश की आराधना को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
गणेश पूजा कमेटी तुमुंग में भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसका विधिवत उद्धघाटन राजनगर भाग 17 की जिप सदस्य अमोदिनी महतो के पति शशिभूषण महतो ने फीता काटकर किया.
देखें video
वहीं भुईंयानाचना में भी धूमधाम से गणेश पूजा हुई.इधर श्री श्री गणेश पूजा कमेटी राजनगर बाजार में कमेटी की ओर से एक सुंदर लघु पार्क बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा है. इसमें भगवान शिव की जटाओं से पानी की फव्वारा निकलते हुए एवं कई तरह के जीव जंतुओं को दर्शाया गया है. जिसमें आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की गई थी.
इसके अलावे कालाझरना, मुरुमडीह, गाजीडीह, नौका, हेंसल, गम्हरिया, मुड़ियापाड़ा, कुजू सहित प्रायः हर गांव में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई.