रांची: अपने घर में काम करने वाली युवती सुनीता के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार करने वाली भाजपा से निष्कासित सीमा पात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अरगोड़ा थाना की पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर थाने ले आई है.
अरगोड़ा पुलिस ने इस मामले में पीड़िता का बयान मंगलवार को दर्ज कराया था. सीमा पात्रा पर एक आदिवासी महिला को बर्बरतापूर्ण तरीके से मारने- पीटने और अमानवीय व्यवहार करने का आरोप है. सीमा पात्रा अपने घर में काम करने वाली सुनीता के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार करती थी जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है. उसे भूखे रखती थी, गर्म आयरन से उससे जलाया करती थी. सुनीता आदिवासी महिला है. पुलिस ने इस मामले में गैर जमानती धाराएं लगाई हैं. जिस समय अरगोड़ा थाना की पुलिस अशोकनगर एक नंबर रोड स्थित उनके आवास पहुंची तो वह बहस भी करने लगी, लेकिन उनकी एक नहीं चली. इधर भाजपा ने सीमा पात्रा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. महिला उत्पीड़न का आरोप लगने के 2 दिन बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीमा पात्रा को पार्टी से निकालने का निर्देश दिया. दीपक प्रकाश ने यह भी कहा है कि वह उस पीड़ित महिला को हर संभव सहयोग देंगे.