दुमका: सिंहभूम सांसद सह झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा मंगलवार देर रात दुमका पहुंची. जहां उन्होंने अंकिता सिंह हत्याकांड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ओर जहां सरकार का बचाव किया, वहीं दूसरी ओर विपक्ष पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया.
श्रीमती कोड़ा बुधवार को अंकिता के परिजनों से मिलने उसके घर जाएंगी. इधर मीडिया से बातचीत करते हुए सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कहा राज्य सरकार ऐसे मामलों में संवेदनशील है. विपक्ष राज्य को अस्थिर करना चाह रही है, मगर सरकार राज्य की जनता की सुख सुविधा को लेकर गंभीर है. वही अंकिता हत्याकांड मामले पर उन्होंने संवेदना जताते हुए कहा ऐसी घटना बेहद ही निंदनीय है. कांग्रेस इसे जघन्य अपराध मानती है. खासकर बेटियों के मामले में कांग्रेस कोई समझौता नहीं कर सकती है. उन्होंने न केवल अंकिता बल्कि ऐसे जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा देने की बात कही है. उन्होंने कहा राज्य के मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान भी कर दिया है. उन्होंने उम्मीद जताया, कि जल्द ही अंकिता के कातिल को सजा मिलेगी.
श्रीमती कोड़ा ने कहा कि वे भी दो बेटियों की मां है. उन्हें भी इस दर्द का एहसास है. किसी भी बेटी के साथ ऐसी घटना पीड़ादायक होती है. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस पर सरकार को संवेदनशील होना होगा. वैसे उन्होंने अब तक की कार्यवाई पर संतुष्टि जताई है.