गम्हरिया: एक्सआईटीई कालेज में व्यक्तित्व नेतृत्व ब्रांड (पर्सनॅलिटी लीडरशिप) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रो डॉ रिचर्ड सिबब्रेनसेन (लोयोला यूनिवर्सिटी शिकागो में फैकल्टी, एक्सएलआरआई में विजिटिंग फैकल्टी – इंटरनेशनल ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एक्स ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट – एचआरएटी एंड टी) मौजूद थे.
बीबीए, बीकॉम एवं बीए अर्थशास्त्र (2020-23) बैच के छात्रों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई थी. प्राचार्य डॉ फ्रांसिस ने कहा कि यह महाविद्यालय गम्हरिया, आदित्यपुर, जमशेदपुर, चाईबासा के छात्रों के साथ- साथ आसपास के राज्य ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और भारत के अन्य हिस्सों के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है. छात्रों को भारतीय कॉरपोरेट्स, वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सरकारों में वरिष्ठ स्तर की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अच्छी तरह से तैयार करता है. प्रो सिबब्रेनसेन ने छात्र- छात्राओं में लीडरशिप क्वालिटी बनाने एवं व्यक्तित्व निखार से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए.
उन्होंने कहा कि अगर विश्व के मानस पटल पर अपनी पहचान बनानी हो तो अपने व्यक्तित्व में निखार लाएं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें संस्थान के छात्रों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने में प्रसन्नता हो रही है. उनकी इच्छा थी कि एक्सआईटीई के छात्र आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल हों. दो दिवसीय कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर निशिथ सिंह प्रोग्राम को- ऑर्डिनेटर की अध्यक्षता में किया गया. छात्रों ने प्रतीक के रूप में प्रो डॉ रिचर्ड सिब्बरेन्सन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापक और अध्यापिका उपस्थित थे. कार्यक्रम को संचालित करने में प्रोफेसर निशिथ का अहम योगदान रहा.