ईचागढ़ (Vidyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के सोड़ो ऊपर टोला में मंगलवार को जिला परिषद सदस्य सुभाषीनी देवी व मुखिया नयन सिंह मुण्डा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया.
बता दें कि गांव में विगत 24 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था, जिससे उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात काटना पड़ा रहा था. बच्चों की पढाई भी बाधित हो रही थी. संयुक्त ग्राम सभा मंच के प्रतिनिधिमंडल ने 26 अगस्त को झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड जमशेदपुर के महाप्रबंधक को मांग पत्र सौपने के बाद ट्रांसफर्मर उपलब्ध कराया गया.
जिप सदस्य ने बताया कि सोङो ऊपर टोला में आज ट्रांसफर्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि संयुक्त ग्राम सभा मंच के प्रयास से ट्रांसफार्मर बिजली विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. वहीं इतने दिनों बाद गांव में बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों में खुशी का माहौल देखा गया. मौके पर मनोरंजन दास, सहदेव गोप, राज कुमार दास, नारद गोप, निवारण, कनक, रेंगटु गोप आदि उपस्थित थे.