तिरुलडीह (Vidyut Mahato) बीती रात सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह हनुमान मंदिर से शहीद चौक तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कैंडल मार्च निकालकर अंकिता हत्याकांड का विरोध प्रदर्शन किया गया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोल्हान संयोजक विकास ठाकुर के नेतृत्व में उक्त कैंडल मार्च निकाला गया. लोगों ने तिरूलडीह शहीद चौक पर दुमका की बेटी अंकिता की आत्मा की शांति के लिए उसके चित्र पर माल्यार्पण कर उसे श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस जघन्य कांड के दोषी शाहरुख को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की. विकास ठाकुर ने कहा कि अगर अंकिता कांड में त्वरित कानूनी कार्रवाई कर दोषी को फांसी की सजा नहीं दी गई तो आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका जोरदार विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि जब- जब युवा बोला है राज सिंहासन डोला है. मौके पर विजय कोइरी, धारणी प्रमाणिक, विदेश कुईरी, नरहरी सिंह मुंडा, बबलू साव, विकास गोप, विजय चौधरी, मलिंद्र कालिंदी, सुभाष कालिंदी आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन