सरायकेला (Pramod Singh) बीते रविवार की रात जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को टारगेट कर अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से कुचलने के प्रयास किया था. गनीमत रही, कि सोनाराम बोदरा बाल- बाल बाच गए.
वहीं समय रहते सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को जप्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हैरान करनेवाली बात ये है कि अबतक खनन विभाग की ओर से लिखित कार्रवाई का आवेदन थाना को नहीं दिया गया है, न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई की गई है, जबकि सरायकेला सीओ ने जप्ती सूची बनाकर अपना प्रतिवेदन खनन विभाग को भेज दिया है. इससे साफ पता चलता है कि बालू माफियाओं का जिले में कितनी पैठ है.
वैसे भी जिला खनन पदाधिकारी की भूमिका शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है. उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज होने के बाद भी कोई उनपर हाथ डालने की हिमाकत नहीं कर रहे यह बड़ी बात है. सूत्रों की अगर माने तो मैनेज का खेल शुरू हो चुका है. हैरान करनेवाली बात ये है, कि ट्रैक्टर में नम्बर प्लेट नहीं लगा था. मतलब साफ है कि मैनेज बड़े स्तर पर होगा. बहरहाल हमारी नजर उक्त कार्रवाई पर रहेगी. वैसे भी हम लाख लिख लें कार्रवाई तो खनन विभाग और पुलिस को ही करनी है. जनता बस मूक दर्शक बन सब देख रही है. नतीजा उन्हें तीन गुणा अधिक कीमत चुकाकर बालू खरीदने पड़ रहे हैं.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन