आदित्यपुर: भारत स्काउट एंड गाइड, पूर्वी सिंहभूम जिला के तत्वावधान में पांच दिवसीय तृतीय सोपान कैंप का आयोजन रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में शुरू हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में संचित महतो, सम्मानित अतिथि के रूप में प्रकाश बेलापानी उपस्थित रहे.
भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड संस्था से सभी स्कूलों को जोड़ा जाए, ताकि बच्चों में उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड से बच्चों में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसके अंतर्गत बच्चों ने देशभक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य, स्वच्छ भारत अभियान पर नाटक की प्रस्तुति कीl इसके उपरांत बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के टेंट का प्रदर्शन किया साथ ही इन बच्चों ने प्राथमिक चिकित्सा से किस तरह किसी की मदद की जाए, इसका भी प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कैंप रिपोर्ट शिविर के प्रधान जिला सचिव नीरज शुक्ला ने प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कैंप से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी.
इस कैंप में बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा प्रणाली, गांठ का ज्ञान, कंपास का ज्ञान, बुकिंग की जानकारी दी गईl. शिविर में साउथ ईस्टर्न रेलवे के रोवा ग्रुप का योगदान बहुत सराहनीय रहा, जिसमें मुख्य रूप से शुभम पांडे, रामाशंकर, विवेक यादव, पिंटू कुमार, सचिन, हितेश, सूरज सिंह, अरुण सिंह, अंकित पांडे, सुरेंद्र टुडू शामिल थेl धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन आयुक्त सानू कुमार ने कियाl
कैंप में केरला समाजम मॉडल स्कूल, कार्मेल जूनियर कॉलेज, बेलडीह चर्च स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, माउंट व्यू स्कूल, तारापुर स्कूल के बच्चों ने भाग लियाl
स्काउट एंड गाइड के रूप में दिव्या रंजन बिसवाल, बिना दवे, वनिता, सुधा वर्मा, अबोध सिंह सरदार ने भूमिका निभाईl