गम्हरिया: एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्राचार्य फादर डॉ ईए फ्रांसिस समेत सभी शामिल हुए. रिसोर्स पर्सन के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ रंजीत कर्ण मौजूद थे. वाइस प्रिंसिपल फादर मुक्ति ने उन्हें सम्मानित किया.
डॉ रंजीत ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा भलीभांति से नई शिक्षा नीति को सभी प्राध्यापकों को स्पष्ट तरीके से बताया. नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम क्रेडिट पर उनका मार्गदर्शन शानदार रहा. डॉ रंजीत ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शुरू कर स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाली में परिवर्तनकारी सुधार का मार्ग प्रशस्त किया है. एनईपी को पूरे देश में लागू किया जाना है. उन्होंने कहा कि एक्सआईटीई ने जेवियर की शैक्षिक प्रणाली के मानक को बरकरार रखा है और कॉलेज के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे की प्रशंसा की. डॉ. कर्ण ने सभी महत्वपूर्ण एनईपी विवरणों को शामिल किया. इसे सफल बनाने में फादर मुक्ति, डॉ पार्थ प्रिया दास, डा राधा महाली, डॉ प्रमोद के सिंह, प्रो शैलेश, डॉ संचिता, प्रो शालू, प्रो निशित, प्रो अमित चतुर्वेदी, डॉ पोम्पी, प्रो सुष्मिता, नवल नारायण चौधरी, हेलेन बिरुआ आदि का योगदान रहा.
Exploring world