चांडिल (Manoj Swarnkar) सिंहभूम कॉलेज के नजदीक कदमडीह में रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण का टेंडर हो गया है. 8.30 करोड़ की लागत से अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा. आद्रा रेल मंडल के डीआर यूसीसी के सदस्य दिवाकर सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ एवं रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि सांसद संजय सेठ के अथक प्रयास से ही इस बहुप्रतीक्षित रेलवे अंडरपास निर्माण का टेंडर हुआ है. इसके लिए समस्त ग्रामीण एवं कॉलेज के छात्र- छात्राओं के तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हैं. सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी ने मांग को सफल बनाने के लिए साथ देने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया. इस अंडरपास का टेंडर होने से चांडिल में एक और नई बाईपास निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. करीब 30 करोड़ की लागत से 4 किलोमीटर बाईपास सड़क का डीपीआर एवं तकनीक स्वीकृति का कार्य संपन्न हो चुका है. प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होते ही इस सड़क का भी निर्माण का टेंडर हो जाएगा. ज्ञात हो कि पूर्व विधायक दिवंगत साधु चरण महतो के प्रयास से पूर्व की रघुवर सरकार में इस सड़क का डीपीआर और तकनीकी स्वीकृति का कार्य संपन्न हो चुका था, लेकिन रेलवे फाटक बंद हो जाने के कारण यह कार्य अधर में लटक गया. अब रेलवे अंडरपास के निर्माण के टेंडर होने से लोगों में फिर से विश्वास और आशा जगी है कि इस सड़क का निर्माण फिर से किया जाएगा.


