सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला के अग्रसेन ठाकुरबाड़ी मारवाड़ी धर्मशाला में दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव शनिवार को सम्पन्न हुआ. सुबह 10 बजे राणी सती दादी की पूजा के बाद जोत जलाई गई एवं 11:45 बजे से महा आरती प्रारम्भ हुई. मध्याह्न 12:30 बजे से महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम चला. पूरा धर्मशाला परिसर दादी के जयकारों से गूंज उठा.
रानी सती दादी के अनन्य भक्त पवन अग्रवाल द्वारा महाआरती की गई. महाआरती के साथ ही दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव सम्पन्न हुआ. उसके बाद छप्पन भोग एवं सवामणी का भोग लगाया गया. महाआरती में सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए एवं माता से अपने एवं अपनों की सुख शांति की कामना की.
वहीं इस दौरान श्री राणी सती दादी के भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मारवाड़ी समाज सरायकेला की ओर से किये जा रहे इस आयोजन में आयोजक मंडली के पं वृजमोहन शर्मा, मनोज चौधरी, प्रदीप चौधरी, पवन अग्रवाल, विकास चौधरी, नरेश अग्रवाल, विपिन चौधरी, रवि अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, अरुण चौधरी सहित समाज के गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी रही.