खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला- खरसावां द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर में विभिन्न गांवो से 3 से 18 आयु वर्ष के पहुचे 49 दिव्यांग बच्चों द्वारा निबंधन कराया गया.
जांच में दिव्यांग उपकरणों के लिए 28 दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया. वही पूर्व में चिन्हित 63 दिव्यांग बच्चों के बीच सपोर्टिग इक्विपमेंट्स प्रदान किया गया. खरसावां मे शिविर का उदघाटन खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, पंचायत समिति सदस्य आबिद खान, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वचन लाल यादव, समावेशी शिक्षा प्रभांग प्रभारी सिद्वेश्वर झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है. ये हौसलों की उड़ान है. दिव्यांगता को सामाजिक कलंक मानने की धारणा से लोगों को दूर करने के साथ उनके अधिकारों की रक्षा करना है. दिव्यांग होने के बाद भी थके नही, हारे नही और दुनिया को बताए दिव्यांगता आगे बढ़ने से नही रोक सकती है. वही बीईईओ श्री यादव ने कहा कि दिव्यांगों को ट्राय साइकिल देने का मकसद उनके अंदर स्वावलंबन की भावना जगाने के साथ स्वावलंबी बनाना भी है. समाज को अपनी संकीर्ण मानसिकता का त्याग कर दिव्यांग बच्चों को सबल बनाने के लिए अपना सहयोग देना चाहिए. इनके तनिक प्रयास से दिव्यांगों का जीवन भी विकास के पथ पर धीरे- धीरे आगे बढ़ने लगेगा.
इस दौरान चिन्हित दिव्यांग बच्चों के बीच व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, सीपी चेयर, कान की मशीन, सानसिक मान्यता कीट दिव्यांग बच्चों को प्रदान किया गया. शिविर में डाॅ सोनु कुमार, डॉ राम देव सिंह, डॉ मनीकांत, डॉ अभिलाष पति, डॉ अश्वनी कुमार द्वारा दिव्यांगता जांच की गई. जबकि श्री झा ने बताया कि निबंधित एवं जांच किए गए शेष बच्चों को अगले जांच शिविर में सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे. इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, पंचायत समिति सदस्य आबिद खान, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वचन लाल यादव, समावेशी शिक्षा प्रभांग प्रभारी सिद्वेश्वर झा, डॉ मो. नाजीर, बीपीओ पंकज कुमार महतो, रिसोर्स शिक्षक सुमित्रा महतो एवं फिजियोथैरेपिस्ट भारती ढडपात, अभिषेक शुक्ला, गौतम साहु, शिक्षक सपन कुमार आचार्य, गीता प्रधान, जगन्नाथ महतो, अन्नत कैवर्त आदि उपस्थित थे.