खरसावां: शनिवार को पथ निरीक्षण भवन में झारखंडी भाषा- खातियानी संघर्ष समिति की एक बैठक बुद्विजीवी सुखराम सोय की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में प्लास टू शिक्षक पद सृजत कराने हेतु आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही सर्व सम्मति से प्रखंड और पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया. प्रखंड स्तरीय समिति का प्रभारी सुखराम सोय, केशन महतो, शंकर होनहागा, बिरसा माहली को मनोनीत किया गया. जबकि पंचायत स्तर पर भी प्रभारी एवं कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया. रोहित महतो को खरसावां के कृष्णापुर पंचायत का प्रभारी बनाया गया. वही भीमसेन महतो, मुकेश महतो, पिन्टु महतो को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया. जोरडीहा को भुपती महतो, मनमोहन महतो व विशकिशन महतो को कार्यकारणी सदस्य, सिमला से बबलु महतो, दीपक बोयपाई व सनातन सोय, बुरूडीह पंचायत के धनश्याम बुडीउली, कायरा बारजो व सुरसिंह बानरा, चिलकू पंचायत से सुरज सामड, रिडिंग पंचायत से बिरसा महली, प्रजीत महली व बिरसिंह सिजुई को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से सुखराम सोय, सुरज सामड, शंकर होनहागा, बिरसा माहली, प्रजीत माहली, प्राण मेलगाड़ी आदि लोग उपस्थित थे.