गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व लोजपा नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए.
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित लोक सेवक रामविलास विचार स्मृति मंच की आम सभा में सभी शामिल होंगे.
video
इस संबंध में चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि मंच का उद्देश्य स्व. रामविलास पासवान के द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की स्मृति को जन- जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि बिहार के नई राजनीतिक परिदृश्य में चिराग पासवान एक उभरता हुआ चेहरा है. वे युवा है और शिक्षित भी हैं. बिहार के लोग मुख्यमंत्री के रूप में इन्हें देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसेवक रामविलास विचार स्मृति मंच का उद्देश्य है बिहार से भ्रष्टाचार और पलायन को दूर करना. बिहार जो कभी शिक्षा का केंद्र था. आज शिक्षा के लिए यहां से लोग पलायन कर रहे हैं. रोजगार के लिए भी लोग बिहार से बाहर जा रहे हैं. पूरे बिहार में अजीब सी स्थिति बनी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने लोक सेवक रामविलास स्मृति विचार मंच बनाया है. ताकि जन-जन तक उनके किए गए कार्यों को पहुंचाया जा सके. उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाया जाए. उनके द्वारा राज्य और देश हित में जो कार्य किए गए हैं, उसके बारे में आम आवाम को बताया जाए. साथ ही नया विकल्प खड़ा किया जाए. इन तमाम चीजों को लेकर जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
बाइट
चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भईया