गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी का गत दिनों विष्णुपद मंदिर में प्रवेश करने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अहिंदू प्रवेश निषेध विष्णुपद मंदिर में आईटी मंत्री के प्रवेश करने को लेकर आए दिन विभिन्न संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.
एक तरफ गयावाल पंडा समाज के द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के द्वारा फल्गु नदी के जल से मंदिर परिसर को धोया गया. इसी क्रम में अब जन अधिकार पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है.
video
जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि देश की आस्था के साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सदियों से विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध है. मंदिर के दीवार पर भी अहिंदू प्रवेश निषेध लिखा गया है. बावजूद इसके सूबे के आईटी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी मंदिर के अंदर प्रवेश कर गए. यह कहीं से ही सही नहीं है. किसी के भी आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज तक गया में जाने कितने मुस्लिम समुदाय के आईएएस और आईपीएस अधिकारी आए. लेकिन उन्होंने सारी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाते हुए कभी मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं किया. इससे सीख लेने की जरूरत है. आईटी मंत्री गया जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. ऐसे में उन्हें मंदिर में जाने से पहले जानकारी लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस पूरे मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और इसमें उचित कार्रवाई करनी चाहिए. जो परंपरा पूर्व से बनी हुई है, उसे तोड़ने का प्रयास कहीं से भी ठीक नहीं है.
बाइट
राजीव कुमार कन्हैया (प्रदेश अध्यक्ष- जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ)